Home Rajasthan Ajmer विकलांग यात्रियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी करेगा रेलवे

विकलांग यात्रियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी करेगा रेलवे

0
विकलांग यात्रियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी करेगा रेलवे
Railway will issue photo identification cards to Disabled passengers
Railway will issue photo identification cards to Disabled passengers
Railway will issue photo identification cards to Disabled passengers

अजमेर। रेल प्रशासन द्वारा नि:शक्त रेल यात्रियों को महत्वपूर्ण सौगात देते हुए रेल यात्रा के लिए रियायत फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किए जायेंगे।

इसके लिए शारीरिक रूप से अक्षम (अस्थि विकृत, अधरंग व्यक्ति, मानसिक विकृत, पूर्णत: नेत्रहीन, पूरी तरह से मूक बधिर) व्यक्तियों द्वारा रेलवे की वेबसाइट के लिंक से डाउनलोड कर एक निर्धारित प्रोफार्मा में व्यक्तिगत दूरभाष नम्बर सहित चाही गई आवश्यक जानकारी व प्रपत्र संलग्र कर मंडल कार्यालय, अजमेर के वाणिज्य विभाग में व्यक्तिगत व डाक द्वारा जमा करवाना होगा।

विकलांग रेल यात्रियों द्वारा जमा कराए जाने वाले आवेदन पत्र के साथ सरकारी डॉ. द्वारा जारी रियायती प्रमाण-पत्र, फोटो आईडी प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, पता का प्रमाण-पत्र आदि की स्वप्रमाणित प्रति तथा दो फोटो (स्टेम्प साईज) संलग्र करनी होगी।

निर्धारित अवधि पश्चात पहचान पत्र तैयार हो जाने पर यात्री द्वारा दिए गए दूरभाष नंबर पर इस बाबत सूचना देकर पहचान पत्र सौंपा जाएगा। इस कार्ड का उपयोग शारीरिक रूप से अक्षम यात्री अनारक्षित व आरक्षित टिकट (ई टिकट सहित) किया जा सकेगा।

रेलवे यह फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रारम्भ में 5 साल के लिए जारी करेगा। मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा के अनुसार रेलवे द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम रेल यात्रियों के लिए प्रारंभ की जा रही इस सुविधा से शारीरिक रूप से अक्षम रेल यात्रियों को अत्यधिक लाभ होगा उन्हें टिकट में रियायत के लिए अनावश्यक परेशानियों से निजात मिलेगी।