Home Breaking राजस्थान : 23 आईएएस, 225 आरएएस के तबादले, 4 कलेक्टर भी बदले

राजस्थान : 23 आईएएस, 225 आरएएस के तबादले, 4 कलेक्टर भी बदले

0
राजस्थान : 23 आईएएस, 225 आरएएस के तबादले, 4 कलेक्टर भी बदले
Rajasthan : 23 IAS officers and 225 RAS officers transfers
Rajasthan : 23 IAS officers and 225 RAS officers transfers
Rajasthan : 23 IAS officers and 225 RAS officers transfers

जयपुर। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार देर शाम 23 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 225 आरएएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। चार जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। सवाईमाधोपुर,जैसलमेर, सीकर व भरतपुर के कलेक्टर बदले हैं।

कार्मिक विभाग के सचिव आलोक गुप्ता का तबादला वाणिज्यिक कर आयुक्त के पद पर किया है। भास्कर ए.सावंत नए कार्मिक सचिव होंगे। चार जिलों के कलेक्टरों में से केवल एक को ही जिला वापस मिला है। बाकी तीन जिलों के कलेक्टरों को नॉन फील्ड पोस्टिंग दी है।

सीकर कलेकटर लक्ष्मीनारायण सोनी को भरतपुर कलेक्टर लगाया है। वहीं कुंजबिहारी गुप्ता सीकर के नए कलेक्टर होंगे। भरतपुर कलेक्टर रवि जैन, जैसमेर कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, सवाईमाधोपुर कलेक्टर आनंदी को कलेक्टर से हटाकर नोन फील्ड पोस्टिंग दी है।

मातादीन शर्मा जैसलमेर और कैलाश चंद वर्मा को सवाईमाधोपुर का नया कलेक्टर लगाया है। अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव गिरिराज सिंह कुशवाह को आरपीएएसी के सचिव के पद पर लगाया है। उच्च शिक्षा के एसीएस राजहंस उपाध्याय को विज्ञान प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इन आईएएस के हुए तबादले
नाम पुराना पद नया पद
1 रविशंकर श्रीवास्तव प्रमुख सचिव, विज्ञान.प्रौद्योगिकी आयुक्त,विभागीय जांच
2 संदीप शर्मा सचिव, होम सचिव,पीएचईडी
3 भास्कर ए.सावंत सचिव, वित्त.बजट सचिव,डीओपी
4 नवीन महाजन परियोजना निदेशक, आरयूआईडीपी सचिव,वित्त.बजट
5 आलोक गुप्ता कर्मिक सचिव आयुक्त वाणिज्यिक कर
6 सुबीर कुमार सचिव,पीएचईडी सचिव,होम
7 गिरिराज सिंह कुशवाह आयुक्त,अजमेर विकास प्राधिकरण सचिव,आरपीएससी
8 कैलाशचंद वर्मा निदेशक,पब्लिक सर्विसेज,आरडी कलेक्टर,सवाई माधोपुर
9 प्रीतम बी.यशवंत अतिरिक्त निदेशक,एनएचएम निदेशक,आरयूआईडीपी
10 सलविंद्र सिंह सोहता एमडी,राजफैड स्पेशल सेक्रेटरी,ऊर्जा
11 बाबूलाल कोठारी सचिव,आरपीएससी एडीशनल डायरेक्टर,एनएचएम
12 मोहम्मद हनीफ सदस्य राजस्व मंडल अजमेर एमडी राजफैड
13 वीना प्रधान एमडी,खाद्य निगम डायरेक्टर,स्टेट इंश्योरेंस
14 कुंज बिहारी गुप्ता डीआईजी,स्टांप अजमेर कलेक्टर,सीकर
15 बन्ना लाल डायरेक्टर,स्टेट इंश्योरेंस डीआईजी,स्टांप,अजमेर
16 लक्ष्मीनारायण सोनी कलेक्टर,सीकर कलेक्टर,भरतपुर
17 रवि जैन कलेक्टर,भरतपुर निदेशक,सामाजिकन्याय विभाग
18 अंबरीश कुमार निदेशक,सामाजिक न्याय निदेशक,कृषि विभाग
19 मातादीन शर्मा अतिरिक्त आयुक्त,पंचायती राज कलेक्टर,जैसलमेर
20 विनीता श्रीवास्तव रजिस्ट्रार राजस्व मंडल,अजमेर आयुक्त,अजमेर विकास प्राधिकरण
21 उर्मिला राजोरिया संयुक्त सचिव,पीएचईडी निदेशक,पब्लिक सर्विसेज, जयपुर
22 आनंदी कलेक्टर ,सवाई माधोपुर निदेशक, पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी
23 विश्वमोहन शर्मा कलेक्टर,जैसलमेर संयुक्त सचिव,पीएचईडीए जयपुर
कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव अभिमन्यु कुमार के आदेश के अनुसार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के एसीएस राजहंस उपाध्याय को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।