Home Career Education राजस्थानी विद्यार्थियों ने सीए में सूरत का नाम किया रोशन

राजस्थानी विद्यार्थियों ने सीए में सूरत का नाम किया रोशन

0
राजस्थानी विद्यार्थियों ने सीए में सूरत का नाम किया रोशन
Rajasthan based students shine CA Surat
Rajasthan based students shine CA  Surat
Rajasthan based students shine CA Surat

सूरत। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्ट ऑफ इंडिया की परीक्षा में उंचे अंक हासिल कर राजस्थानी विद्यार्थियों ने सूरत शहर का नाम देश भर में रोशन किया है।

इसके साथ सोमवार को सीपीटी का भी परिणाम जारी किया गया। इसमें भी शहर के 550 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है।

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्ट ऑफ इंडिया ने मई में सीए फाइनल की परीक्षा ली थी। इस परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। इस परीक्षा में सीए रवि छावछरिया के मार्गदर्शन में राजस्थान के झुंझनु के हिमांशु अग्रवाल ने 800 में से 500 अंक हासिल कर देश में 24वां, राजस्थान के जोधपुर के प्रफुल सोनी ने 547 अंक हासिल कर देश में 30वां, राजस्थान के नागोर की शिल्पा सुराना ने 544 अंक हासिल कर 33वां और एश्वर्या गर्ग ने 545 अंक हासिल कर देश में 32वां स्थान हासिल किया है।

साथ ही सीए जय मेहता के मार्गदर्शन में राजस्थान के नोखा के पवन लाहोटी ने 551 अंक हासिल कर 27वां और वासुदेव लाहोटी ने 540 अंक हासिल कर 39वां स्थान हासिल कर सूरत शहर का नाम देशभर में रोशन कर दिया है।

इस बार की परीक्षा में सूरत से 200 से अधिक विद्यार्थी सीए पास करने में सफल हुए है। सीए फाइनल में देशभर से बोथ ग्रुप से 40,180 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और 4,565 परीक्षा पास करन में सफल हुए।

ग्रुप एक से 77,374 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 14,092 परीक्षा पास कर पाए। ग्रुप 2 से 77,086 ने परीक्षा दी और 14,474 परीक्षा पास करने में सफल हुए। बोथ ग्रुप का 11.36, ग्रुप ए का 18.21 और ग्रुप 2 का 18.78 प्रतिशत परिणाम आया है। जून में सीपीटी की भी परीक्षा ली गई थी।

इस परीक्षा में सीए रवि छावछरिया के मार्गदर्शन में राजस्थान के नवलगढ़ के मुदित अग्रवाल ने 200 में से सर्वाधिक 190 अंक हासिल किए है, साथ ही अनुशा अग्रवाल और राहुल शाह ने 179 अंक हासिल कर परीक्षा पास की है। सूरत से कुल 567 विद्यार्थियों ने सीपीटी परीक्षा पास की है।