Home Rajasthan Ajmer 12वीं की परीक्षा शुरू, इंग्लिश पेपर लीक होने की उड़ी अफवाह

12वीं की परीक्षा शुरू, इंग्लिश पेपर लीक होने की उड़ी अफवाह

0
12वीं की परीक्षा शुरू, इंग्लिश पेपर लीक होने की उड़ी अफवाह
rajasthan board class 12th exams begins rumors english paper leaked
rajasthan board class 12th exams begins rumors english paper leaked
rajasthan board class 12th exams begins rumors english paper leaked

जोधपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। शहर की कई स्कूलों में सुबह की पारी में शुरू हुई परीक्षाओं में विशेष रूप से चेकिंग की गई।

इस परीक्षा के बीच ही गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर अंग्रेजी परीक्षा का पर्चा लीक होने की अफवाह उड़ गई। जिससे शहर में एकबारगी अभिभावकों को चिंता में डाल दिया, मगर बाद में पता लगा कि सोशल मीडिया पर डाला गया अंग्रेजी का पर्चा गत वर्ष का था। तब जाकर अभिभावकों ने राहत महसूस की।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा के साथ शुरू हो गई। सुबह के सत्र में शुरू हुई इस परीक्षा के लिए शहर में कई स्कूलों में सेंटर बनाए गए। उड़नदस्तों ने परीक्षा में नकल रोकने और फर्जी परीक्षार्थी पकड़ने के लिए विशेष रूप से चैकिंग चलाई।

ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ स्कूलों में नकल करवाए जाने की बात सामने आ रही है। कुछ स्थानों पर उड़नदस्ते पहुंचे मगर कई दूरदराज के स्थानों पर नहीं पहुंच पाए।

इधर, सुबह परीक्षा शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया वाट्सअप गु्रपों में पर्चा लीक होने अफवाह जोरदार उड़ गई, कई अभिभावकों इस अफवाह ने परेशान रखा। मगर बाद में राहत की सांस ली।