 
                                    
पाली। पाली जिले में रविवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा का शपथ ग्रहण एवं समाज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शहर के निकट 72 फीट बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित इस समारोह में समाजबंधुओं ने शिरकत की।
प्रदेश संगठन कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सहाय चोटीया, महिलाप्रदेशाध्यक्ष सरस्वती गौड़ एवं वरिष्ठ अधीवक्ता देवकृष्ण गौड़ ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राजस्थान ब्राह्मण महासभ के अध्यक्ष ओमजी महाराज ने बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह में सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

समाज के प्रवक्ता् हनुमान चोटिया, मधुसुदन शर्मा, राजेश सदावत, भुपेंद्र शर्मा, अनराज नारोड़ा, सरस्वती गौड़, शंकर भासा, जगदीश गुर्जर गौड़, भंवरलाल शर्मा आदि ने समाज की एकता ओर समाज संगठन हेतु विषेश जोर दिया।
इस मौके पर जगदीश गुर्जर गौड़, भंवरलाल शर्मा, बसंत शर्मा, सत्यनारायण गौड़, चिरंजीलाल षर्मा, बाबुलाल नागला, हीरालाल व्यास, सोहनलाल गौड़, भैरवलाल बेबरवाल, मादु झाजड़ा, पुखराज शर्मा, ओमप्रकाश दायमा, नरेश बोहरा, जितेंद्र व्यास, नंदकिशोर पारीक, सुखसिंह आउवा, नरेश पांडे दी उपस्थित रहे।