Home Business rajasthan budget 2016 : मुख्यमंत्री ने की कई नई घोषणाएं

rajasthan budget 2016 : मुख्यमंत्री ने की कई नई घोषणाएं

0
rajasthan budget 2016 :  मुख्यमंत्री ने की कई नई घोषणाएं
Rajasthan cm vasundhara raje
Rajasthan cm vasundhara raje
Rajasthan cm vasundhara raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा में मंगलवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट में उन्होने निम्न घोषणाएं की-

-2000 ग्राम पंचायतों तक ग्रामीण गौरव पथ सड़कें बना दी जाएंगी।

-4303 किलोमीटर की सड़कों के निर्माण का काम भी होगा।

-ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण का काम भी होगा। पुलों का निर्माण भी किया जाएगा।

-85 गांवों को और जोड़ा जा रहा है सड़कों से। शेष 37 गांवों को भी जोड़ा जााएगा।

-भरतपुर में गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग के लिए 103 करोड़ रुपए का प्रावधान।

-रामदेवरा में पैदल चलने वालों के लिए कच्चा मार्ग बनाया जाएगा। 14.64 करोड़ में 4 किलोमीटर मार्ग बनाया जाएगा।

-डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत काम होंगे। इनमें जवाई बांध-बीसलपुर सड़ृक, शाहपुरा-चिड़ावा सड़क, श्रीमाधोपुर सड़क, बैराज बांध फुलेरा सड़क, दूदू-सांभर सड़क, सिरोही-बनास सड़क बनेगी। इसके अलावा 19 अन्य आरओबी बनेंगे।

-हनुमानगढ़-लोहारू, मथुरा-अलवर सड़क, कोटा मथुरा सड़क, साकड़ा-जुहारपुरा सड़क बनेगी।

-नया बाइपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत का काम 300 करोड़ रुपए में किया जाएगा।

-पीडब्लूडी के लिए 5690 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह 21.90 प्रतिशत अधिक है।

-प्रदेश के सभी प्रदूषण जांच केंद्रों को नेटवर्किंग के माध्यम से पीपीपी से जोड़ा जाएगा।

-जोधपुर में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का नवीनीकरण का काम होगा।

-ग्रामीण परिवहन बस सेवा से निजी बस ऑपरेटर्स की हानि के लिए भी बजट में प्रावधान।

-राज्य सरकार की ओर से बस यात्राओं के लिए 160 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।