Home Headlines सरकार झुकी, गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर की होगी CBI जांच

सरकार झुकी, गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर की होगी CBI जांच

0
सरकार झुकी, गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर की होगी CBI जांच
rajasthan govt agrees to CBI probe into anandpal encounter, rajputs call off stir
rajasthan govt agrees to CBI probe into anandpal encounter, rajputs call off stir
rajasthan govt agrees to CBI probe into anandpal encounter, rajputs call off stir

जयपुर। राजस्थान सरकार ने कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने पर सहमति जता दी है, जिसके बाद राजपूत समुदाय ने 22 जुलाई को प्रस्तावित अपने आंदोलन को वापस ले लिया।

आनंदपाल सिंह को 24 जून को विशेष संचालन समूह ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद राज्य भर में व्यापक प्रदर्शन हुए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए। घायलों में 30 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने यहां मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि हम आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करेंगे।

इस बीच, राजपूत समुदाय के नेताओं ने 22 जुलाई को प्रस्तावित आंदोलन को वापस ले लिया, जिस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष 21 से 23 जुलाई तक राज्य के दौरे पर रहेंगे।

राजपूत सभा के अध्यक्ष व समुदाय के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह लोटवारा ने कहा कि सीबीआई जांच सहित हमारी अधिकांश मांगें सरकार ने मान ली है, इसलिए हमने 22 जुलाई के आंदोलन को वापस लेने का फैसला किया है।