Home Entertainment Bollywood सलमान खान 18 साल बाद बरी, साबित हुए तकदीर के सुल्तान

सलमान खान 18 साल बाद बरी, साबित हुए तकदीर के सुल्तान

0
सलमान खान 18 साल बाद बरी, साबित हुए तकदीर के सुल्तान
My dad wanted me to be a cricketer : Salman Khan
My dad wanted me to be a cricketer : Salman Khan
Salman Khan aquited ib poaching case

जोधपुर। काला हिरण और चिंकारा शिकार के मामले में सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए उन्हें बरी कर दिया है।
यह मामला करीब 18 साल  पुराना है। जोधपुर में हम आपके हैं कौन की शूटिंग के दौरान चिंकारा-हिरण शिकार के दो मामलों में सलमान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। कोर्ट ने सलमान को रिहा कर दिया है। फैसला सुनाए जाने के दौरान उनकी बहन अलवीरा भी अदालत में मौजूद थीं। इस फैसले के बाद राजस्थान सरकार ने कहा है कि वो फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी।

सलमान खान को निचली अदालत ने 10 अप्रैल को उन्हें पांच साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले को जोधपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर आज फैसला सुनाया गया।

दरअसल, मामला श्हम साथ साथ हैश् फिल्म की शूटिंग के दौरान का है और सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 1998 को उन्होंने दो चिंकारा के शिकार किए थे।  चिंकारा वन्य जीव अधिनियम के तहत संरक्षित जीव हैं।

जोधपुर : सलमान खान की हाईकोर्ट में पेशी के दौरान ऐसा था नजारा
https://www.sabguru.com/salman-khans-blackbuck-chinkara-poaching-case-verdict/

रिलेटेड न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें

सलमान खान : आर्म्स एक्स केस में कब क्या हुआ जानें
सलमान खान : क्या था काला हिरण शिकार मामला