Home Entertainment Bollywood राजेश खन्ना चाहते थे, बेटी ट्विंकल बनें लेखिका

राजेश खन्ना चाहते थे, बेटी ट्विंकल बनें लेखिका

0
राजेश खन्ना चाहते थे, बेटी ट्विंकल बनें लेखिका
rajesh khanna wanted twinkle khanna to become a writer
rajesh khanna wanted twinkle khanna to become a writer
rajesh khanna wanted twinkle khanna to become a writer

मुंबई। अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना का कहना है कि उनके सुपरस्टार पिता दिवंगत राजेश खन्ना हमेशा चाहते थे कि वह एक लेखिका बनें।

ट्विंकल सोशल मीडिया पर ‘मिसेज फनीबोन्स’ के नाम से जानी जाती हैं। ट्विंकल ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “पापा हमेशा कहते थे कि मुझे लेखक होना चाहिए.. वह मेरी कविताओं पर बड़ा गर्व करते थे..।” उन्होंने इसके साथ अपना एक लेख भी साझा किया।

ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से की थी। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।

हालांकि साल 2001 में अभिनेता अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने कैमरे के सामने रहने की बजाए कुछ अलग करने की सोची और इंटीरीअर डिजाइन (घरों की आंतरिक सज्जा) में हाथ आजमाया।

इसमें सफलता मिलने के बाद उन्होंने अपने विचारों को एक स्तंभ के लिए लिखना शुरू किया। इस तरह उनकी पहली किताब ‘मिसेज फनीबोन्स : शी इज जस्ट लाइक यू एंड अ लॉट लाइक मी’ आई।