Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Rajkot Test 3rd day : Pujara and Vijay lead india's strong batting reply
Home Sports Cricket राजकोट टेस्ट : पुजारा और विजय के शतक से भारत का मजबूत पलटवार

राजकोट टेस्ट : पुजारा और विजय के शतक से भारत का मजबूत पलटवार

0
राजकोट टेस्ट : पुजारा और विजय के शतक से भारत का मजबूत पलटवार
Rajkot Test 3rd day : Pujara and Vijay lead india's strong batting reply
Rajkot Test 3rd day :  Pujara and Vijay lead india's strong batting reply
Rajkot Test 3rd day : Pujara and Vijay lead india’s strong batting reply

राजकोट। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैंचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 537 रनों के जवाब में चेतेश्वर पुजारा के 124 और मुरली विजय के 126 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं।

हालांकि दिन के आखिर में भारतीय टीम ने जल्दी –जल्दी दो विकेट खोकर अपने लिए मुसीबत मोल ली है। मुरली विजय 318 के स्कोर पर 126 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर कुक को कैच देकर चलते बने।

वहीं इसके तुरंत बाद अमित मिश्रा भी 319 के स्कोर पर बिना कोई रन बनाए अंसारी की गेंद पर आउट हो गए। कोहली 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहली पारी में भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।

गंभीर और विजय ने पहले विकेट के लिए 68 रन बनाए मगर गंभीर लंबी पारी नहीं खेल पाए। काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे गंभीर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने 29 रन पर पगबाधा आउट कर दिया।

इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय ओपनर्स ने टीम के सधी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 537 रन बनाए।

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट, मोइन अली और बेन स्टोक्स ने बेहतरीन शतक जमाया। भारत की तरफ से शमी, अश्विन और उमेश यादव ने दो-दो जबकि जडेजा ने तीन और अमित मिश्रा ने एक विकेट चटकाया था।