Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमिताभ का लिखा पत्र एक पुरस्कार है : रणवीर - Sabguru News
Home Entertainment अमिताभ का लिखा पत्र एक पुरस्कार है : रणवीर

अमिताभ का लिखा पत्र एक पुरस्कार है : रणवीर

0
अमिताभ का लिखा पत्र एक पुरस्कार है : रणवीर
Ranbir singh gets special gift from amitabh bachchan
Ranbir singh gets special gift from amitabh bachchan
Ranbir singh gets special gift from amitabh bachchan

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से उन्हें लिखा गया पत्र अपने आप में एक पुरस्कार है।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव-मस्तानी अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है। बाजीराव-मस्तानी में रणवीर सिंह ने मराठा शासक पेशवा बाजीराव की भूमिका निभाई है। अमिताभ बच्चन ने रणवीर के अभिनय को बेहद पसंद किया और उनके घर एक पत्र और गुलदस्ता भेजा है। रणवीर इस बात को लेकर बेहद खुश हैं।
रणवीर सिंह ने कहा कि मुझे महानायक अमिताभ बच्चन ने जो पत्र और गुलदस्ता भेजा है वह अपने आप में एक पुरस्कार है। मेरी जीती हुई सारी ट्रॉफी मेरे ड्राइंग रूम में हैं, लेकिन मिस्टर बच्चन के पत्र को मैंने फ्रेम करा कर घर पर रखने के बजाय मैंने उसे बैंक भेज दिया है और लॉकर के अंदर रख दिया है।
रणवीर सिंह ने कहा कि मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं, क्योंकि मैं जो बनना चाहता था, वह बन गया। सबसे बड़े निर्देशक के साथ काम कर रहा हूं। मैं बस ये सोचता हूं कि मुझे किरदार मिलते रहे। मैं हमेशा 100 प्रतिशत देता रहूंगा। उमीद है कि मुझे ऐसे रोल मिलते रहे।