Home Headlines रंजना भानसी बनीं नासिक महानगर पालिका की निर्विरोध महापौर

रंजना भानसी बनीं नासिक महानगर पालिका की निर्विरोध महापौर

0
रंजना भानसी बनीं नासिक महानगर पालिका की निर्विरोध महापौर
Ranjana Bhanasi new Mayor of Nashik Municipal Corporation
Ranjana Bhanasi new Mayor of Nashik Municipal Corporation
Ranjana Bhanasi new Mayor of Nashik Municipal Corporation

मुंबई। नासिक महानगर पालिका के महापौर व उपमहापौर पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी आशा तडवी के नामांकन वापस ले लेने से भाजपा की रंजना भानसी निर्विरोध महापौर चुन ली गई हैं।

हालांकि चुनाव के पहले भाजपा की समस्या को बढ़ाने के लिए कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस ने शिवसेना के भरोसे अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा था पर शिवसेना महापौर चुनाव में तटस्थ भूमिका में रही और भाजपा का उम्मीदवार महापौर चुन लिया गया।

गौरतलब है कि नासिक महानगर पालिका के महापौर-उपमहापौर पद का चुनाव 14 मार्च को हुआ। इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने वसंतस्मृति कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व नगरसेवकों को बैठक के लिए बुलाकर अपनी रणनीति को बना लिया था।

नासिक मनपा में पहली बार बड़ी आसानी से महापौर का चुनाव हुआ है, क्योंकि यहां पर भाजपा को पूर्णरूप से बहुमत मिल गया था। यहां उपमहापौर पद के लिए प्रथमेश गीते और गुटनेता पद के लिए संभाजी मोरूस्कर उम्मीदवार हैं, उनके भी निर्विरोध चुने जाने की संभावना है।

शिवसेना द्वारा विपक्ष को समर्थन न देते हुए देखकर मनसे और निर्दलीयों ने भी अपने कदम पीछे ले लिए थे।

विभागीय आयुक्त एकनाथ ढवले के निर्देश पर जिलाधिकारी बी. राधाकृष्णन ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई और भाजपा की रंजना भानसी को नासिक मनपा का निर्विरोध महापौर घोषित कर दिया।