Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'हामिद' में रसिका दुग्गल निभा रहीं मां का किरदार - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘हामिद’ में रसिका दुग्गल निभा रहीं मां का किरदार

‘हामिद’ में रसिका दुग्गल निभा रहीं मां का किरदार

0
‘हामिद’ में रसिका दुग्गल निभा रहीं मां का किरदार
Rasika Dugal To Play Widowed Mother In Hamid, Set In Kashmir
Rasika Dugal To Play Widowed Mother In Hamid, Set In Kashmir
Rasika Dugal To Play Widowed Mother In Hamid, Set In Kashmir

नई दिल्ली। ‘मंटो’ में सोफिया मंटो की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने ‘हामिद’ नामक एक अन्य फिल्म में चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में वह एक विधवा मां की भूमिका में हैं।

एजाज खान द्वारा निर्देशित हामिद सरेगामा की नई प्रोडक्शन आर्म यूडली फिल्म्स द्वारा समर्थित है। यह एक विधवा मां और एक युवा बेटे के बीच की कहानी है। वह कश्मीर की अशांति में अपने पिता को खो देते हैं।

फिल्म की शूटिंग कश्मीर के श्रीनगर और बारामुला जैसे स्थानों पर हुई है। यह घाटी के वर्तमान परि²श्य और वहां रहने वाले लोगों पर इसके प्रभाव को दर्शाता है। रसिका ने बताया कि उन्होंने इस भूमिका के लिए खुद को तैयार किया।