Home Breaking India vs Australia: जडेजा का “डबल” धमाका, किया यह कारनामा

India vs Australia: जडेजा का “डबल” धमाका, किया यह कारनामा

0
India vs Australia: जडेजा का “डबल” धमाका, किया यह कारनामा
ravindra jadeja becomes 10th indian all rounder to complete 1000 runs and and 100 wickets in tests
ravindra jadeja becomes 10th indian all rounder to complete 1000 runs and and 100 wickets in tests
ravindra jadeja becomes 10th indian all rounder to complete 1000 runs and and 100 wickets in tests

धर्मशाला। अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में अपने दमदार प्रदर्शन से कंगारुओं की नींद उड़ाने वाले रविंद्र जडेजा ने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।

दरअसल, रविंद्र जडेजा ने जैसे ही टीम इंडिया के लिए पहली पारी में अपने खाते में 16 रन जोड़े, वैसे ही वे 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के 10वें क्रिकेटर बन गए।

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा को 1000 रनों के आंकड़े को छूने के लिए महज 12 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। अब आइए उन भारतीय क्रिकेटरों पर नजर डालते है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट लेने का कारनामा किया है।

वीनू मांकड (2109 रन, 162 विकेट)
कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट)
रवि शास्त्री (3830 रन, 151 विकेट)
अनिल कुंबले (2506 रन, 619 विकेट)
जवागल श्रीनाथ (1009 रन, 236 विकेट)
हरभजन सिंह (2224 रन, 417 विकेट)
इरफान पठान (1105 रन, 100 विकेट)
जहीर खान (1231 रन, 311 विकेट)
रविचंद्रन अश्विन (1903 रन, 272 विकेट)
रविंद्र जडेजा (1004 रन, 139 विकेट)