Home Breaking अब 100 रुपए के नए नोट जारी करेगी आरबीआई

अब 100 रुपए के नए नोट जारी करेगी आरबीआई

0
अब 100 रुपए के नए नोट जारी करेगी आरबीआई
RBI to soon launch hundred rupee new note
RBI to soon launch hundred rupee new note
RBI to soon launch hundred rupee new note

मुंबई/नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 100 रुपए के नए नोट जारी करेगी, जिस पर दोनों ओर नंबर प्लेट पर अंग्रेजी में ‘आर’ लिखा होगा। महात्मा गांधी सीरीज के इन नोट पर वर्तमान आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

साथ ही नोट के पिछले भाग पर 2017 अंकित होगा। आरबीआई ने कहा कि बैंकों द्वारा दिए जा रहे सभी 100 रुपये के नोट भी मान्य होंगे, जो पहले से चलन में हैं।

नोट में जो विशेषताएं होंगी, उसमें नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा। इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने पिछली आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके एवज में 500 और दो हजार रुपए के नए नोटों को आरबीआई ने जारी किया था।

वहीं ये भी खबरें आ रही हैं कि आरबीआई 20 रुपए और 50 रुपये के भी नए नोट जल्द जारी कर सकती है। लेकिन पुराने 20 रुपए और 50 रुपये के नोटों को बाजार से बाहर नहीं किया जा जाएगा।