Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऑफिस में व्यस्त हैं तो डेस्क लाइट रहेगी लाल - Sabguru News
Home Headlines ऑफिस में व्यस्त हैं तो डेस्क लाइट रहेगी लाल

ऑफिस में व्यस्त हैं तो डेस्क लाइट रहेगी लाल

0
ऑफिस में व्यस्त हैं तो डेस्क लाइट रहेगी लाल
red light, green light invention prevents work interruptions
red light, green light invention prevents work interruptions
red light, green light invention prevents work interruptions

ओट्टावा। अगर आप ऑफिस में अपने काम में डूबे रहते हैं और उसी सहकर्मी आकर आपको डिस्टर्ब कर देते हैं, तो अब आपकी इस समस्या का समाधान वैज्ञानिकों ने खोज लिया है।

वैज्ञानिकों ने एक डेस्क लाइट का आविष्कार किया है, जो स्वाचालित रूप से व्यस्तता के दौरान लाल हो जाता है तथा कम व्यस्तता के दौरान हरा हो जाता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया (यूबीसी) के एक वैज्ञानिक ने ‘फ्लोलाइट’ का विचार दिया था, जब उन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग कंपनी के साथ काम करते हुए देखा कि लोगों ने अपने डेस्क पर रोड सेफ्टी का संकेत लगा रखा था ताकि कोडिंग के दौरान कोई उन्हें बाधित न करे।

जूरिक विश्वविद्यालय के यूबीसी के अस्सिटेंट प्रोफेसर थॉमस फ्रिट्ज ने कहा कि यह डेस्क लाइट आपके स्काइप स्टेटस की तरह है। यह आपके सहयोगियों को बताता है कि आप व्यस्त हैं या बात करने के लिए खाली हैं।

यह लाइट कीबोर्ड और माउस की गतिविधियों के आधार पर लाल या हरा प्रकाश छोड़ता है। इस लाइट को 450 कर्मचारियों पर परीक्षण किया गया जिसके नतीजे काफी सकारात्मक रहे।