Home Business फेसबुक की ‘बिल्डिंग 8’ प्रमुख रेजिना दुगन ने 18 महीने में ही नौकरी छोड़ी

फेसबुक की ‘बिल्डिंग 8’ प्रमुख रेजिना दुगन ने 18 महीने में ही नौकरी छोड़ी

0
फेसबुक की ‘बिल्डिंग 8’ प्रमुख रेजिना दुगन ने 18 महीने में ही नौकरी छोड़ी
Regina Dugan leaves Facebook consumer hardware lab, Building 8, after 18 months
Regina Dugan leaves Facebook consumer hardware lab, Building 8, after 18 months
Regina Dugan leaves Facebook consumer hardware lab, Building 8, after 18 months

सैन फ्रांसिसको। फेसबुक के गुप्त रिसर्च लैब ‘बिल्डिंग 8’ की प्रमुख रेजिना दुगन अपनी नियुक्ति के महज 18 महीने बाद कंपनी छोड़ रही हैं।

अधिकारी ने मंगलवार देर रात एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आज मैं यह घोषणा करती हूं कि अगले साल की शुरुआत में मैं एक नए प्रयास पर ध्यान केंद्रित करने और उसका निर्माण करने के लिए फेसबुक छोड़ दूंगी। मैं नेतृत्व के साथ अगले कुछ महीनों तक काम करती रहूंगी ताकि ‘बिल्डिंग 8’ का कामकाज प्रभावित नहीं हो।

उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए कठिन फैसला है। हमने साथ मिलकर बढ़िया काम किया। यहां कई लोग हैं जिन्हें मैं निजी रूप से और पेशेवर रूप से याद करुंगी।

फेसबुक ने हाल में ही एंड्रयू ‘बोज’ बोजबर्थ को पदोन्नति देकर सभी हार्डवेयर परियोजनाओं, जिसमें वर्चुअल रियलिटी (वीआर) कंपनी आकुलस हार्डवेयर और ‘बिल्डिंग 8’ भी शामिल है, की जिम्मेदारी हार्डवेयर उत्पाद विकसित करने के लिए सौंपी थी।

हालांकि कंपनी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि ‘बिल्डिंग 8’ के प्रमुख की जिम्मेदारी दुगन की जगह पर किसे सौंपी जाएगी।