Home Business रिलायंस इंडस्ट्री की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित, 7506 करोड़ का मुनाफा

रिलायंस इंडस्ट्री की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित, 7506 करोड़ का मुनाफा

0
रिलायंस इंडस्ट्री की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित, 7506 करोड़ का मुनाफा
Reliance Industries Q3 profit rises by 3.6 percent to Rs 7506 crore
Reliance Industries Q3 profit rises by 3.6 percent to Rs 7506 crore
Reliance Industries Q3 profit rises by 3.6 percent to Rs 7506 crore

मुंबई। देश के सबसे बड़े बिजनेस समूह, रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (आरआईएल) ने अक्टू-दिसम्बर, 2016 तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं।

आरआईएल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 7506 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस तरह तिमाही में मुनाफे में 3.6 फीसदी की बढ़त देखी गई।

सोमवार को जारी बयान में आरआईएल प्रबंधन ने बताया कि समूह ने इस तिमाही में कारोबार में 9 फीसदी की बढ़त हासिल की है। साथ ही तिमाही में कारोबार को 10 बिलियन डॉलर के पास (9.8 बिलियन डॉलर) पहुंचा दिया है।

बयान के मुताबिक समूह का इस तिमाही में कारोबार 66606 करोड़ रुपए का हो गया है। वहीं कंपनी का निर्यात 4 फीसदी बढ़कर 38038 करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह कैश प्रॉफिट 7.6 फीसदी बढ़कर 10374 करोड़ रुपए ($ 1.5 बिलियन) हो गया है।

इस मौके पर आरआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी संयुक्त बिजनेस प्रक्रिया, बेहतर कार्यपद्धति और कारोबारी विविधता के चलते हम बाजार के इन मुश्किल दिनों में भी शानदार नतीजे दे पाए हैं।

हमने अपने रिफाइनरी कारोबार में लगातार आठवीं तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। हमारा फोकस अपने शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न देने पर है। मैं इस बात से बहुत खुश हूं जिस तरह से देश ने डिजिटल लाइफ को अपनाते हुए ‘जीओ’ का स्वागत किया है।