Home Breaking फ्री इंटरनेट के बाद अब रिलायंस Jio देगा फ्री JioPhone

फ्री इंटरनेट के बाद अब रिलायंस Jio देगा फ्री JioPhone

0
फ्री इंटरनेट के बाद अब रिलायंस Jio देगा फ्री JioPhone
reliance jio launches free JioPhone, pre booking from august 24
reliance jio launches free JioPhone, pre booking from august 24
reliance jio launches free JioPhone, pre booking from august 24

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को ‘इंटेलिजेंट स्मार्टफोन’ जियो फोन के लॉन्च की घोषणा की, जिसका ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होगा।

मुकेश ने कंपनी की 40वीं आम सभा में कहा कि जियो फोन सभी भारतीयों के लिए शून्य रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा। फोन के लिए प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी तथा सितंबर डिलीवरी से शुरू होगी। इसे ‘पहले आओ’ के आधार पर दिया जाएगा।

HOW TO KISS सबसे बेहतरीन स्टाइल

इस बहुप्रतीक्षित फोन को अंबानी के बेटे आकाश व बेटी ईशा अंबानी ने लांच किया। इस फोन में 22 भाषाएं काम करेंगी।जियो फोन का लक्ष्य देश के 50 करोड़ फीचर फोन उपभोक्ता हैं। यह अपने उपभोक्ताओं को नि:शुल्क कॉल और एसएमएस सुविधाएं प्रदान करेगा। हालांकि 4जी डेटा के उपयोग के लिए उपभोक्ताओं को 153 रुपए प्रति माह का रिचार्ज कराना होगा।

उन्होंने कहा कि जियो फोन को वीडियो देखने के लिए किसी भी टीवी से जोड़ा सकता है, न कि सिर्फ इंटरनेट टीवी से। फोन में जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक और अन्य एप्लिकेशन पहले से ही लोड हैं।

 

VIDEO: देखिये इंडिया की सबसे खूबसूरत किन्नर

फ्री जियो के साथ डाटा यूसेज के लिए 153 रुपए प्रति माह में धन-धना-धन ऑफर मिलेगा। यह फीचर फोन वॉइस कमांड पर काम करेगा। इसमें इमरजेंसी बटन होगा। इसके जरिए आप म्यूजिक सुन सकेंगे। टीवी देख सकेंगे। सिक्योर्ड पेमेंट भी कर सकेंगे।

VIDEO: चौटी काटने वाला कौन- एलियन | चुड़ैल या तांत्रिक

जियो फोन के बारे में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फोन युवा भारतीयों द्वारा सभी भारतीयों के लिए भारत में निर्मित है। जियो की सेवाओं के बारे में अंबानी ने कहा कि अगले 12 महीनों में जियो देश की 99 फीसदी आबादी को अपनी सेवा देगा। फिलहाल देशभर में जियो के 12.5 करोड़ ग्राहक हैं। उन्होंने कहा कि देश के दूरसंचार क्षेत्र को 2जी नेटवर्क का निर्माण करने में 25 साल लग गए। लेकिन जियो केवल तीन साल में 4जी नेटवर्क देगा।

ये भी पढें

बेहद कम कीमत पर लांच हुआ PANASONIC का यह स्मार्टफोन
5,999 RS में लांच हुआ MOTO का ये स्मार्टफोन जाने फीचर्स
सोनी का 29,990 रुपए में ‘Xperia XA1 Ultra’ लांच
Intex ने बाजार में उतारा नया ‘Aqua Lions 3’ स्मार्टफोन
REDMI का ये नया स्मार्टफोन हुआ लांच जाने फीचर्स
आईवूमी का ‘मी4’ और ‘मी5’ स्मार्टफोन लांच
Xiaomi का 5300mAh बैटरी वाला Mi Max Max 2 स्मार्टफोन लॉन्च
लेनोवो का एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट वर्जन लॉन्च
Kodak का कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन Ektra कीमत 19,990 रुपए
नोकिया 105 भारत में लांच, जल्द आएगा ‘130’ कीमत 999
माइक्रोमैक्स का ‘कैनवस 1 लॉन्च, कीमत 6999 रुपए
पैनासोनिक का 5,000 mAh की बैटरी के साथ ‘P55 Max’ लॉन्च
इंटेक्स ने 6649 रुपए में ‘एक्वा सेल्फी’ लांच किया