Home Breaking उप्र : रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम रात तक पूरा होने की संभावना

उप्र : रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम रात तक पूरा होने की संभावना

0
उप्र : रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम रात तक पूरा होने की संभावना
259 killed in 27 train accidents under Modi Government accuses Congress

259 killed in 27 train accidents under Modi Government accuses Congress

लखनऊ, 20 अगस्त| उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक की मरम्मत रविवार रात तक पूरी हो जाएगी और यातायात बहाल हो जाएगा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शनिवार शाम दुर्घटना के बाद से मुजफ्फरनगर जिले से गुजरने वाला व्यस्त रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

खतौली के नजदीक ट्रेन के 14 डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद कई रेलगाड़ियों का रास्ता बदल दिया गया।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि तापरी जंक्शन से रेलगाड़ियों का मार्ग बदला जा रहा है।

दूसरे मार्ग पर ले जाई जाने वाली रेलगाड़ियों में नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-मुंबई सेंट्रल, हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस, जालंधर-मुंबई एक्सप्रेस, अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस, मुंबई-जालंधर एक्सप्रेस और बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं।

उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 23 की मौत,…

2014 से अब तक 27 रेल हादसे, 259 मौतें : कांग्रेस

उप्र रेल हादसे में 20 की मौत, 92 घायल : रेलवे

सभी रेल हादसों की ख़बरो के लिए यहाँ click करें।