Home Business बड़े समूहों की दो वित्तीय कंपनियों पर 25 लाख का जुर्माना

बड़े समूहों की दो वित्तीय कंपनियों पर 25 लाख का जुर्माना

0
बड़े समूहों की दो वित्तीय कंपनियों पर 25 लाख का जुर्माना
Reserve Bank imposes penalty Shriram city union finance ltd and Hinduja Leyland finance of Rs 20 lakh and 25 lakh
Reserve Bank imposes penalty Shriram city union finance ltd and Hinduja Leyland finance of Rs 20 lakh and 25 lakh
Reserve Bank imposes penalty Shriram city union finance ltd and Hinduja Leyland finance of Rs 20 lakh and 25 lakh

मुंबई। रिजर्व बैंक ने श्रीराम समूह और हिंदुजा समूह की वित्तीय कंपनियों पर कुल 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

केंद्रीय बैंक ने बताया कि श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उसने बताया कि नवंबर 2015 में उसके ऋण खातों की जांच में पाया गया कि कंपनी ने कई दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है।

कंपनी को 1 अगस्त 2016 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कंपनी का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदुजा समूह की भहदुजा लेलैंड फाइनेंस लिमिटेड के वित्त वर्ष 2014-15 के लेखा खातों की जाँच 30 दिसंबर 2015 से 14 जनवरी 2016 के बीच की गई थी। इसमें पाया गया कि ब्याज लगाने और इसके बारे में ऋणकर्ता को सूचना देने का तरीका पारदर्शी नहीं था जो दिशा-निर्देशों के विपरीत है।

उसे 29 जुलाई 2016 को नोटिस जारी कर पूछा गया कि क्यों न उस पर आर्थिक दंड लगाया जाये। उसके लिखित और सुनवाई के दौरान दिए गये जवाब से असंतुष्ट होने के बाद उस पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।