Home Rajasthan Ajmer पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2015 : अभ्यर्थियों के पात्रता की जांच 27 एवं 28 को

पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2015 : अभ्यर्थियों के पात्रता की जांच 27 एवं 28 को

0
पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2015 : अभ्यर्थियों के पात्रता की जांच 27 एवं 28 को
revenue board rajasthan ajmer
revenue board rajasthan ajmer
revenue board rajasthan ajmer

अजमेर। सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2015 से चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच मण्डल द्वारा की गई थी। वरियता के आधार पर श्रेणीवार अभ्यर्थियों का अस्थाई चयन किया गया है। जिनकी पात्रता की जांच राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर में दिनांक 27 से 28 नवम्बर 2017 तक कार्यालय समय 10.30 बजे से शाम 5 बते तक होगी।

राजस्व मण्डल के निबंधक विनिता श्रीवास्तव ने बताया कि सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2015 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 322 व अनुसूचित क्षेत्र के 48 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। इनके स्थान पर वरीयता के आधार पर श्रेणीवार अभ्यर्थियों का अस्थाई चयन किया गया है।

जिनकी पात्रता की जांच राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर में दिनांक 27 से 28 नवम्बर 2017 तक कार्यालय समय 10.30 बजे से शाम 5 बते तक होगी, जिसमें अभ्यर्थियों की सूचना मण्डल की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीओआर डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर दिनांक 23 नवम्बर 2017 से देखी जा सकती है।