Home Sports Football अभद्र ट्वीट पर प्रतिबंधित हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान

अभद्र ट्वीट पर प्रतिबंधित हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान

0
rio ferdinand
rio ferdinand suspended by FA for three matches and fined

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब क्वींस पार्क रेंजर्स एफसी के डिफेंडर और इंग्लैंड फुटबाल टीम के कप्तान रह चुके रियो फर्डीनांड पर उनके अभद्र ट्वीट के लिए तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया। फर्डीनांड पर 25,000 पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है।…

बीबीसी के अनुसार, ऎसा माना जा रहा है कि फर्डीनांड ने अपने ट्वीट में महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था जिसके बाद फु टबाल एसोसिएशन (एफए) ने न सिर्फ उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है, बल्कि भविष्य में अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखने की चेतावनी भी दी है।

एफए ने इसके अलावा फर्डीनांड को एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक शैक्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भी कहा है। क्लब के मैनेजर हैरी रेडनैप ने हालांकि कहा है कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि फर्डीनांड को तीन मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

फर्डीनांड ने एक अक्टूबर को यह ट्वीट किया है, जिसे उन्हें टि्वटर पर मिली एक टिप्पणी की प्रतिक्रिया में लिखा माना जा रहा है। फर्डीनांड को मिली टिप्पणी में क्लब के लिए फर्डीनांड की जगह एक नए डिफेंडर को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here