Home Headlines नरसिंह यादव के ओलंपिक में भाग लेने पर फैसला सोमवार को

नरसिंह यादव के ओलंपिक में भाग लेने पर फैसला सोमवार को

0
नरसिंह यादव के ओलंपिक में भाग लेने पर फैसला सोमवार को
Rio Olympics 2016 participation : verdict on Narsingh Yadav deferred to Monday
Narsingh Yadav
Rio Olympics 2016 participation : verdict on Narsingh Yadav deferred to Monday

नई दिल्ली। पहलवान नरसिंह यादव के ओलंपिक में भाग लेने को बना संशय अभी तक समाप्त नहीं हो पाया है।

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने दो दिन की सुनवाई के बाद इस खिलाड़ी से जुड़े डोपिंग मामले में अपना फैसला सोमवार तक टाल दिया है। नरसिंह और उनके वकीलों ने इस पहलवान के डोपिंग में नाकाम रहने पर अपना पक्ष रखा था।

दूसरी तरफ, नरसिंह यादव मामले में सहयोगी पहलवान जितेश पर खाने में मिलावट का आरोप लगा है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने सोनीपत के पहलवान जितेश को नोटिस भेजा है।

तीन दिन पहले नरसिंह सिंह ने सोनीपत के राई थाने में खाने में मिलावट की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी छानबीन के बाद पुलिस ने जितेश को नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि नरसिंह ने आरोप लगाया था कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र सोनीपत में रसोई के अंदर घुसकर उनके खाने में एक युवक ने प्रतिबंधित पदार्थ मिलाया।