Home Breaking सेमीफाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी

सेमीफाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी

0
सेमीफाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी
rio olympics 2016 : Sania mirza-Rohan Bopanna loss semifinals
rio olympics 2016 : Sania mirza-Rohan Bopanna loss semifinals
rio olympics 2016 : Sania mirza-Rohan Bopanna loss semifinals

रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक में टेनिस मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में हार गई।

वीनस विलियम्स और राजीव राम की अमरीकी जोड़ी ने इस भारतीय जोड़ी को 2-6, 6-2 और 10-3 हराया। हालांकि इस हार के बावजूद इस वर्ग में उनके कांस्य पदक जीतने की उम्मीद जीवित रहेगी, लेकिन इसके उन्हें अपना मैच जीतना होगा।

इससे पहले सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना ने सातवें दिन अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। क्वार्टर में सानिया-बोपन्ना ने ब्रिटेन के एंडी मरे और हीथर वॉटसन को 6-4, 6-4 से आसान शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

यह मुकाबला 67 मिनट चला। इससे पहले के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी समांथा स्टोसुर और जॉन पियर्स की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया था।

ओलंपिक इतिहास में भारत केवल एक बार टेनिस में मेडल जीतने में सफल रहा है। वह भी 1996 में अटलांटा में व्यक्तिगत स्पर्धा में लिएंडर पेस ने कांस्य पदक जीता था। हालांकि पेस रियो में पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना के साथ पहले ही मैच में बाहर हो गए थे।