Home Headlines पेस को खेल गांव में नहीं मिला कमरा, जताई नाराजगी

पेस को खेल गांव में नहीं मिला कमरा, जताई नाराजगी

0
पेस को खेल गांव में नहीं मिला कमरा, जताई नाराजगी
rio olympics : leander Paes not assigned a room in games village
rio olympics : leander Paes not assigned a room in games village
rio olympics : leander Paes not assigned a room in games village

रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक खेल गांव में भारतीय खिलाड़ियों को लगातार बदइंतजामी का सामना करना पड़ रहा है।

पहले हॉकी खिलाड़ियों के कमरे में टीवी, फर्नीचर की कमी थी और अब भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस को खेल गांव में रुम तक नहीं मिला। तब उन्हें दूसरे खिलाड़ियों के साथ रुम शेयर करना पड़ा और फिर कपड़े चेंज किए।

पेस ने बताया कि टूर्नामेंट में उनका मैच 8 बजे खत्म हुआ और 10.45 बजे रियो की फ्लाइट पकड़ी। मैं काफी थका हुआ था। मैं यहां के अरेंजमेंट से निराश हूं, मैं भारत के लिए 6 ओलंपिक खेल चुका हूं और मुझे यहां रहने के लिए एक रूम तक नहीं मिला।

बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि रियो में अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ विवाद की वजह से लिएंडर पेस ने रोहन के साथ रूम शेयर करने से इनकार कर दिया है।

लिएंडर की रोहन के साथ रूम शेयर न करने की बात गलत है। मुझे और आयोजकों को इस बारे में पता था कि वे गुरुवार को रियो पहुंचेंगे। इसके बाद भी उनके लिए इंतजाम नहीं हुए।