Home Headlines इच्छामृत्यु के बारे में विचार कर रहीं हैं मेरिएके वेरवूर्ट

इच्छामृत्यु के बारे में विचार कर रहीं हैं मेरिएके वेरवूर्ट

0
इच्छामृत्यु के बारे में विचार कर रहीं हैं मेरिएके वेरवूर्ट
Rio Paralympic 2016 : Belgian athlete Marieke Vervoort says not yet ready for euthanasia
Rio Paralympic 2016 : Belgian athlete Marieke Vervoort says not yet ready for euthanasia
Rio Paralympic 2016 : Belgian athlete Marieke Vervoort says not yet ready for euthanasia

रियो डि जेनेरो। रियो पैरालंपिक की पदक विजेता बेल्जियम की मेरिएके वेरवूर्ट अभी भी इच्छामृत्यु के बारे में विचार कर रहीं हैं।

37 वर्षीय मेरिएके ने 400 मीटर व्हीलचेयर दौड़ में शनिवार को रजत पदक जीता था। वह रीढ़ की हड्डी में परेशानी से जूझ रही हैं जिसका उपचार संभव नहीं है।

मेरिएके ने अपनी इस बीमारी के कारण वर्ष 2008 में बेल्जियम में इच्छामृत्यु के लिए अर्जी की थी। बेल्जियम में इच्छामृत्यु कानूनी रूप से मान्य है।

बेल्जियम की मीडिया ने हालांकि कहा था कि पैरालंपियन खिलाड़ी रियो खेलों के बाद ही इच्छामृत्यु ले लेंगी लेकिन मेरिएके ने इन खबरों का खंडन किया है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में भावुक होते हुए कहा कि मैंने इच्छामृत्यु के लिए अर्जी की है और यह दस्तावेज मेरे हाथ में हैं।

उन्होंने कहा कि लेकिन मैं अब भी जीवन के हर पल का मजा ले रही हूं। जब वह पल आएगा जब मुझे अधिक खराब दिन झेलने होंगे तब मैं इन कागजों का उपयोग करूंगी। लेकिन फिलहाल वह समय नहीं आया है।