Home Entertainment Bollywood सिलसिलेवार ट्वीट पर रिषि कपूर का मिला समर्थन, बोले शुक्रिया

सिलसिलेवार ट्वीट पर रिषि कपूर का मिला समर्थन, बोले शुक्रिया

0
सिलसिलेवार ट्वीट पर रिषि कपूर का मिला समर्थन, बोले शुक्रिया
Rishi Kapoor renaming row : actor thanks supporters
Rishi Kapoor renaming row : actor thanks supporters
Rishi Kapoor renaming row : actor thanks supporters

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रिषि कपूर ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट पर लोगों से मिले समर्थन का शुक्रिया अदा किया है।

अभिनेता ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कांग्रेस के शासन के दौरान देश की सभी बड़ी संपत्तियों के नाम गांधी परिवार के नाम पर रखे जाने की आलोचना की थी।
अभिनेता अनुपम खेर और अन्य कई हस्तियों ने रिषि के इन सिलसिलेवार ट्वीट का समर्थन किया था।

रिषि कपूर ने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया कि मैंने जो कुछ भी कहा उसके लिए आूतपूर्व और बिना किसी स्वार्थ के दिए आपके समर्थन, प्यार और एकजुटता का शुक्रिया।

उन्होंने आगे लिखा, ” शुक्रिया..शुक्रिया..,। आप लोगों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व है। मैं यह दिल से कह रहा हूं और मैं जानता हूं कि आपको यह पता है।

नेहरू-गांधी परिवार पर किए ट्वीट पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंबई उपनगरीय बांद्रा स्थित रिषि कपूर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अभिनेता के खिलाफ नारेबाजी की और पथराव भी किया।

रिषि ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि हमें देश की महत्वपूर्ण संपत्तियों के नाम उन लोगों के नाम पर राने चाहिए जिन्होंने समाज के विकास में योगदान दिया है। हर चीज गांधी के नाम? मैं सहमत नहीं हूं। सोचना लोगों।