Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नसीरउद्दीन शाह के साथ फिर काम करना चाहते हैं ऋषि कपूर - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood नसीरउद्दीन शाह के साथ फिर काम करना चाहते हैं ऋषि कपूर

नसीरउद्दीन शाह के साथ फिर काम करना चाहते हैं ऋषि कपूर

0
नसीरउद्दीन शाह के साथ फिर काम करना चाहते हैं ऋषि कपूर
Rishi Kapoor wants to work again with Naseeruddin Shah
Rishi Kapoor wants to work again with Naseeruddin Shah
Rishi Kapoor wants to work again with Naseeruddin Shah

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर नसीरउद्दीन शाह के साथ फिर काम करना चाहते हैं। ऋषि ने हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘कपूर एण्ड सन्स’ में दादा की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके लुक को बेहद पसंद किया गया । नसीरउद्दीन को फिल्म कपूर एंड संस में ऋषि कपूर का अभिनय बेहद पसंद आया है।

ऋषि ने नसीरउद्दीन के साथ वर्ष 1998 में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म ‘खोज’ में काम किया था।ऋषि ने ट्वीटर पर लिखा धन्यवाद नसीर आपके विचारों के लिए जो आपने मेरे कपूर एण्ड सन्स के लिए व्यक्त किए। हमने एक फिल्म खोज की थी हमें एक मौका और मिलना चाहिए। आपको और आपके परिवार को प्यार, जिन्दाबाद।