Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ग्वेन स्टेफनी के साथ काम करने की इच्छुक रीटा ओरा - Sabguru News
Home Breaking ग्वेन स्टेफनी के साथ काम करने की इच्छुक रीटा ओरा

ग्वेन स्टेफनी के साथ काम करने की इच्छुक रीटा ओरा

0
ग्वेन स्टेफनी के साथ काम करने की इच्छुक रीटा ओरा
Rita Ora wants Gwen Stefani collaboration
Rita Ora wants Gwen Stefani collaboration
Rita Ora wants Gwen Stefani collaboration

लॉस एंजेलिस। गायिका रीटा ओरा का कहना है कि वह ग्वेन स्टेफनी के साथ मिलकर किसी म्यूजिक वीडियो पर काम करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह स्टेफनी को खासा पसंद करती हैं और उन्हें फॉलो करती हैं।

बॉलीवुड न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
हॉलीवुड की हॉट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके ने एमटीवी एएसकेएस में रीटा ओरा के हवाले से बताया कि मुझे लगता है कि मुझे किसी के साथ मिलकर काम करना चाहिए। मैं शुरू से ही ग्वेन स्टेफनी के साथ मिलकर काम करना चाहती हूं क्योंकि वह मेरी आदर्श हैं।

रीटा ने कहा कि मैं उनसे कई बार मिली हूं और उन्हें पता है कि मैं हर साक्षात्कार में उनके साथ काम करने की इच्छा व्यक्त करती हूं। मुझे लगता है कि मैं क्रेजी शख्स हूं, किसी पीछा करने वाले शख्स की तरह, जो मैं हूं और मैं इसे स्वीकार करती हूं।