Home Headlines कोस्टा रिका में दोबारा दिखा ‘रॉबर मेढक’

कोस्टा रिका में दोबारा दिखा ‘रॉबर मेढक’

0
कोस्टा रिका में दोबारा दिखा ‘रॉबर मेढक’
Robber frog believed extinct reappears in costa Rica
Robber frog believed extinct reappears in costa Rica
Robber frog believed extinct reappears in costa Rica

सैन जोस। कोस्टा रिका के वैज्ञानिकों ने स्थानीय मेढक की एक प्रजाति को दोबारा पाए जाने की बात कही है। इस प्रजाति को 2004 में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (यूआईसीएन) ने विलुप्त घोषित किया था।

वैज्ञानिकों ने पिछले तीन दशक से न देखे जाने वाले इस मेढक की प्रजातियों को मंगलवार को देखे जाने की बात कही।

क्रागास्टर एस्कोसेस वैज्ञानिक नाम वाले हेरेडिया रॉबर मेंढक को कोस्टा रिका के जीवविज्ञानी गिल्बर्ट अल्वारैडो और रान्डैल जिमेनेज ने अलाजुएला में जुआन कास्त्रो ब्लैंको राष्ट्रीय पार्क में देखा।

अल्वारैडो ने कहा कि मेक्सिको से पनामा तक इस प्रकार की 34 प्रजातियां हैं। कोस्टा रिका में इनमें से आठ प्रजातियां हैं और 1990 में 1,000 मीटर की ऊंचाई पर रहने वाली सभी प्रजातियां विलुप्त हो गईं थीं।