Home Breaking कर्नाटक से अलग हुए रोबिन उथप्पा, अब केरल की तरफ से खेलने की तैयारी

कर्नाटक से अलग हुए रोबिन उथप्पा, अब केरल की तरफ से खेलने की तैयारी

0
कर्नाटक से अलग हुए रोबिन उथप्पा, अब केरल की तरफ से खेलने की तैयारी
Robin Uthappa ends 15 year association with Karnataka, likely to play to play for Kerala
Robin Uthappa ends 15 year association with Karnataka, likely to play to play for Kerala
Robin Uthappa ends 15 year association with Karnataka, likely to play to play for Kerala

तिरुवनंतपुरम। कर्नाटक की रणजी टीम का 15 साल तक प्रतिनिधित्व करने के बाद टीम से अलग हुए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोबिन उथप्पा अब केरल क्रिकेट संघ की रडार पर हैं। केरल हर हाल में उथप्पा को अपनी टीम में शामिल करना चाहता है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केरल संघ के सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा कि उन्होंने उथप्पा के साथ करार की इच्छा व्यक्त कर दी थी। जॉर्ज ने कहा कि वह कर्नाटक टीम से बाहर आ गए हैं और हमने एक पत्र के जरिए उनके सामने अपनी पेशकश रख दी है। हमें पता चला है कि वह अभी देश से बाहर हैं। एक बार वह वापस आ जाएं, तो हम उनसे चर्चा कर लेंगे। हम आश्वस्त हैं कि वह जल्द ही केरल की टीम से खेलेंगे।

केरल के साथ उथप्पा का पुराना रिश्ता है। उनकी मां केरल की हैं और पिता कुर्ग के हैं, जो भारत के कर्नाटक राज्य का एक जिला है।

जॉर्ज ने कहा कि केरल के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले जलत सक्सेना इस सीजन में भी टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे।

हाल ही में आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेव व्हाटमोर को केरल के नए कोच के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने इससे पहले सफल रूप से कई अंतर्राष्ट्रीय टीमों का मार्गदर्शन किया है और वह छह माह तक अब केरल के कोच का पदभार संभालेंगे।