Home World Europe/America रीगन पर हमला करने वाला अगले माह 35 वर्षों के बाद होगा जेल से रिहा

रीगन पर हमला करने वाला अगले माह 35 वर्षों के बाद होगा जेल से रिहा

0
रीगन पर हमला करने वाला अगले माह 35 वर्षों के बाद होगा जेल से रिहा
ronald Reagan's would be assassin John hinckley to be released from prison after 35 years
ronald Reagan's would be assassin John hinckley to be released from prison after 35 years
ronald Reagan’s would be assassin John hinckley to be released from prison after 35 years

वॉशिंगटन। जॉन हिंकले जिसने 1981 में अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की हत्या करने का प्रयास किया था, अगले महीने 35 वर्षों के पश्च्यात जेल से छूटेगा।

मार्च 1981 में रीगन पर हिंकले द्वारा हमले में रीगन समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनपर यह हमला तब हुआ जब वह वॉशिंगटन स्थित एक होटल से बाहर आ रहे थे।

रीगन के फेफड़े में उसके प्रेस सलाहकार के माथे पर गोली लगी थी। रीगन का प्रेस सलाहकार 73 वर्ष की आयु में 2014 में मर गया था परंतु वह अपनी सारी उम्र व्हील चेयर से बंधा रहा।

हमले का कारण बताते हुए हिंकले ने कहा था कि उसने एक हॉलीवुड अभिनेत्री जूड़ी फॉस्टर पर अपना प्रभाव डालने के लिए रीगन पर गोली चलाई थी। उसने कहा था कि वह जूड़ी फॉस्टर का दीवाना था।

हिंकले को कमज़ोर दिमागी हालत के कारण दोषी नहीं पाया गया परंतु उसे वॉशिंगटन के एक अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया। वह पहले से ही महीने में 17 दिन अपनी मां के घर वर्जीनिया में बिताता है।

हिंकले जिसकी आयु अब 61 वर्ष की है, अब 5 अगस्त से वहां रह सकता है परंतु उसपर कुछ प्रतिबन्ध लगे रहेंगे जिनमें अखबारों के संवाददाताओं से मिलना या बात करना भी शामिल है।