Home Latest news घर में बनाए ब्रेड के गुलाब जामुन

घर में बनाए ब्रेड के गुलाब जामुन

0
घर में बनाए ब्रेड के गुलाब जामुन
Rose berries of bread made in the home

Rose berries of bread made in the home

सबगुरु न्यूज़: हर कोई खाना खाने के बाद मीठा खाना पसंद करता है,पर ज़रूरी नहीं की आपके घर में हमेशा कोई मिठाई रखी हो, ऐसे में ब्रेड से बने गुलाब जामुन आपके स्वाद को दोगुना कर सकते है और आपकी मीठा खाने की ख्वाहिश को भी पूरा कर सकते है आप इनको घर में बहुत आसानी से बना सकते है आज हम आपको ब्रेड के गुलाब जामुन बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे है|

OMG..! तो ये सब करती है लडकियां अकेली होने पर! लड़कों को तो IDEA भी नहीं

सामग्री

चीनी- 200 ग्राम,पानी- 350 मि.ली,इलायची पाउडर- 1/4 टीस्पून,ब्रैड,किशमिश,दूध- 60 मि.ली

विधि

1-इसे बनाने के लिए सबसे पहले इसकी चाशनी तैयार कर ले, चाशनी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में थोड़ा सा पानी डाल दे जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें चीनी मिला दे, अब इस पानी में थोड़ा सा इलायची मिला दे, इसे तक तक पकने दे जब तक की ये अच्छे से गाढ़ी ना हो जाये और इसमें तार ना बनने लगे|

मलाइका अरोरा खान ने शेयर करी फिटनेस टिप्स, देखें उसकी फिटनेस

2-अब ब्रैड के भूरे हिस्सों को काटकर अलग कर दे और ब्रेड के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें|

3-अब इन ब्रैड के टुकड़ों में दूध मिला कर अच्छे से आटे की तरह मुलायम गूंध लें|

4-अब इस आटे से छोटी छोटी लोइया बना ले और इनके बीच में एक किशमिश डालकर बिलकुल गोल बना ले|

अगर करना चाहते हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना से डेट तो फॉलो करने होंगे ये 6 रूल्स

5-अब एक कडाही में तलने के लिए तेल डालकर अच्छे से गर्म कर ले.जब तेल अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें ब्रेड के गोलों को ब्राउन होने तक फ्राई करें|

6-जब सारे गोले तल जाये तो इन सबको पहले से तैयार की हुई चाशनी में आधे घंटे के लिए डालकर छोड़ दे,आपके गुलाब जामुन तैयार है|

7-अब इसे ड्राई फ्रूट से सजा कर गर्मा-गर्म गुलाब जामुन सर्व करें|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE