Home Rajasthan Ajmer कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित

0
कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित
RPSC : Junior Accountant & TRA exam 2013 result released
RPSC : Junior Accountant & TRA exam 2013 result released
RPSC : Junior Accountant & TRA exam 2013 result released

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा नियम, 1963 के अन्तर्गत कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा, 2013 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है।

आयोग सचिव के अनुसार यह परीक्षा 04 अक्टूबर 2016 को दो सत्र में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में निम्नलिखित रोल नम्बर वाले 279 अभ्यर्थियों को अस्थाई रुप से चयनित घोषित किया जाता है।

परिणाम रोल नम्बर के क्रमानुसार प्रकाशित किया जा रहा है और प्रत्येक रोल नम्बर के सम्मुख कोष्ठक में अभ्यर्थी का योग्यताक्रम दर्शाया गया है।

इन अस्थाई रुप से चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा का विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाईट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे पूरी तरह भरकर सभी शैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियां सहित 30 नवम्बर को शाम 6.00 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में जमा करानी होगी।

आवेदन पत्रों की जांच के बाद पात्र अभ्यर्थियों के नाम संबंधित विभाग को अभिस्तावित किए जाएंगे।

रिजल्ट के लिए यहां क्लीक करें