Home Headlines जोधपुर के जीरा व्यवसायी से 27 लाख की ठगी

जोधपुर के जीरा व्यवसायी से 27 लाख की ठगी

0
जोधपुर के जीरा व्यवसायी से 27 लाख की ठगी
Rs 27 lakh swindle with Jodhpur cumin businessman
Rs 27 lakh swindle with Jodhpur  cumin businessman
Rs 27 lakh swindle with Jodhpur cumin businessman

जोधपुर। जोधपुर शहर के एक जीरा व्यापारी से लाखों की ठगी हुई। व्यापारी से किसी अंजान शख्स ने किसी पते पर 27 लाख का जीरा मंगवाया, मगर वह फर्जी निकला। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी है।

शास्त्रीनगर पुलिस की टीम जांच में जुटी है। केन्द्रीय ऊन बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई के पुत्र सुनिल विश्नोई ने बताया कि उसका जीरे का व्यापार है।

18 अक्टूबर को तमिलनाडू के कोयम्बटूर निवासी अविनाशी कुमार सुब्रमणियम और उसके साथियों ने उससे संपर्क किया और बताया कि उनका मारूति एक प्राईवेट फर्म है और वे मसालों का थोक और खुदरा व्यापार भारत में और विदेश में करते हैं।

उन लोगों ने 225 रूपए प्रति किलो ग्राम भाव से करीब 13 क्विंटल जीरा खरीद किया, जिसकी डिलीवरी उन्होंने उक्त व्यापारी के बताए ठिकाने पर भेजी। जिसके एवज में आरोपी ने तीन लाख पचास हजार रूपए का भुगतान किया और शेष राशि शीघ्र भेजने को कहा।

निर्धारित समय पर जब शेष भुगतान नहीं आया तो सुनिल विश्नोई ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर फोन स्वीच ऑफ आया इस पर सुनील विश्रोई ने आरोपियों के बताए पते पर जाकर जांच की तब वह फर्जी निकला।