Home Headlines किश्तवाड़ के जम्मू कश्मीर बैंक से 40 लाख की लूट

किश्तवाड़ के जम्मू कश्मीर बैंक से 40 लाख की लूट

0
किश्तवाड़ के जम्मू कश्मीर बैंक से 40 लाख की लूट
Rs 40 lakh looted from Jammu and Kashmir Bank branch in Kishtwar
Rs 40 lakh looted from Jammu and Kashmir Bank branch in Kishtwar
Rs 40 lakh looted from Jammu and Kashmir Bank branch in Kishtwar

जम्मू। नोटबंदी के बाद आतंकवाद की कमर टूट जाने के कारण जम्मू-कश्मीर में बैंकों में लूट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

जहां एक ओर तीन दिन पहले श्रीनगर के चरार-ऐ-शरीफ क्षेत्र में एक जम्मू कश्मीर की शाखा से सेना की वर्दी पहने चार संदिग्धों ने 12 लाख की लूट को अंजाम दिया था वहीं दूसरी ओर तीन दिन के अंदर ही बुधवार को दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में संदिग्धों ने बैंक से 40 लाख रुपये लूट लिए।

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात कुछ संदिग्ध लोग किश्तवाड़ के सरथला इलाके में स्थित जम्मू कश्मीर बैंक में घुसे आए। इस दौरान वह बैंक में रखे 40 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गये। चोरी किए गए रुपए नए नोट हैं या पुराने, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर में मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरारे शरीफ क्षेत्र के मालपेरा में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में सुरक्षाबलों की वर्दी में चार लोग घुस आए और बैंक से 12 लाख रूपए लूट कर ले गए थे।