Home Gujarat Ahmedabad गुजरात में चुनाव के दिन 50 करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त

गुजरात में चुनाव के दिन 50 करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त

0
गुजरात में चुनाव के दिन 50 करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त
Rs 50 crore in old currency notes seized in Bharuch
Rs 50 crore in old currency notes seized in Bharuch
Rs 50 crore in old currency notes seized in Bharuch

नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुजरात में चुनाव के दिन 50 करोड़ रुपए मूल्य के बंद हो चुके 1,000 और 500 रुपए के नोट जब्त किए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह कहा। राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान शनिवार को इन नोटों को जब्त किया गया।

बयान में कहा गया कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई, सूरत के अधिकारियों ने वडोदरा के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अनुपालन इकाई के अधिकारियों के साथ मिलकर 8/9 दिसंबर को भरूच में यमुना बिल्डिंग मटीरियल के परिसर पर छापा मारा और 48.91 करोड़ रुपये मूल्य के अमान्य हो चुके नोट बरामद किए।

स्पेसिफाइड बैंक नोट्स (सेसेशन ऑफ लायबिलिटीज) अधिनियम, 2017 के तहत अमान्य हो चुके नोट अपने पास रखना दंडनीय है जिसके तहत बरामद हुए नोटों से पांच गुना अधिक तक के जुर्माने का प्रावधान है।

मंत्रालय ने कहा कि डीआरआई आगे की जांच कर रहा है और इस मामले में शामिल तीन व्यक्तियों के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।