Home Latest news रूसी सोयुज 3 अंतरिक्ष यात्रियों संग अंतरिक्ष केंद्र के लिए रवाना

रूसी सोयुज 3 अंतरिक्ष यात्रियों संग अंतरिक्ष केंद्र के लिए रवाना

0
रूसी सोयुज 3 अंतरिक्ष यात्रियों संग अंतरिक्ष केंद्र के लिए रवाना
रूसी सोयुज 3 अंतरिक्ष यात्रियों संग अंतरिक्ष केंद्र के लिए रवाना
Russian soyuz rushed to space center with 3 astronauts
Russian soyuz rushed to space center with 3 astronauts

रूस का सोयुज अंतरिक्ष यान अमरीका, रूस और जापान के अंतरिक्ष यात्रियों के एक दल के साथ कजाकिस्तान स्थित बैकोनूर प्रक्षेपण केंद्र से रविवार को रवाना हो गया।

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि यान में नासा के स्कॉट टिंगल, रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉस्मस के एंटन श्कपलेरोव और जापानी एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के नोरिशिज कनाई सवार हैं, जिनकी 19 दिसंबर को अंतरिक्ष केंद्र के रासवेट मॉड्यूल से जुड़ने की योजना है। इन तीनों के पहुंचने से अंतरिक्ष केंद्र में कुल कर्मियों की संख्या छह हो जाएगी।

ये तीनों रोसकास्मस एक्सपेंडिशन 54 कें कमांडर अलेक्जेंडर मिसुरकिन और उनकी टीम के सदस्यों मार्क वांडे हेई और जोई अकाबा के साथ विभिन्न अनुसंधानों पर काम करेंगे, जिसमें अल्प गुरुत्वाकर्षण वातावरण में फाइबर ऑप्टिक फिलामेंट्स के निर्माण के लाभों का शोध भी शामिल है।

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इन तीनों वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष केंद्र में फरवरी 2018 तक रहने की योजना है, जिसके बाद वे अप्रैल में वापस लौट आएंगे।