Home Latest news टेनिस खिलाड़ी नाडिया पेट्रोवा ने लिया संन्यास

टेनिस खिलाड़ी नाडिया पेट्रोवा ने लिया संन्यास

0
टेनिस खिलाड़ी नाडिया पेट्रोवा ने लिया संन्यास
russian Tennis player Nadia Petrova announces retirement
russian Tennis player Nadia Petrova announces retirement
russian Tennis player Nadia Petrova announces retirement

मास्को। विश्व की पूर्व तीसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी रूस की नाडिया पेट्रोवा ने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लिया है।

34 वर्षीय रूसी खिलाड़ी ने 2014 में कंधे की चोट के बाद से एक भी डब्ल्यूटीए टूर में हिस्सा नहीं लिया है। वह लगातार चोटों से जूझती रहीं और इसी के चलते उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

नाडिया ने कहा कि मैंने हर बार चोट से उबरकर वापसी की कोशिश की लेकिन मेरा शरीर चोटों से निरंतर जूझता-जूझता कमजोर हो गया है। अगर शीर्ष स्तर पर खेलना है तो आपका ध्यान चोटों की बजाय खेल पर होना चाहिए।

यह बेहद निराशाजनक है कि लाख कोशिशों के बावजूद मैं शारीरिक रूप से अपने को फिट नहीं पा रही हूं और मुझे लगता है कि यह सही समय है कि मैं अपने प्रोफेशानल करियर को विराम दे दूं।

उल्लेखनीय है कि नाडिया रूसी टेनिस के उस स्वर्णिम अध्याय का हिस्सा रही हैं जिसमें मारिया शारापोवा, स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा, एनेस्तासिया तथा ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता एलेना देमेंतिवा तथा पूर्व विश्व नंबर एक दिनारा सफीना रहीं।

नाडिया करियर के दौरान युगल में तीसरी रैंकिंग पर पहुंची थीं जबकि उन्होंने 13 डब्ल्यूटीए एकल तथा 24 डब्ल्यूटीए युगल खिताब जीता। वह 2010 में यूएस ओपन तथा 2012 में फ्रेंच ओपन के युगल मुकाबलों की उपविजेता रहीं थीं।