इंदौर। मध्यप्रदेश में छह रुपए प्रति किलो के समर्थन पर मूल्य पर खरीदी गई प्याज अब दो रुपए किलो के भाव में बेची जाएगी।
शासन के निर्देशानुसार पी. नरहरि ने शासन द्वारा खरीदी गई प्याज के भंडारण में रखी गई प्याज के क्षरण को देखते हुए खुली नीलामी के लिए समिति का गठन कर दिया है। प्याज की खुली नीलामी की न्यूनतम दर दो रुपए प्रति किलो रखी गई है।
कलेक्टर पी. नरहरि ने इंदौर स्थित गोदामों में भंडारित प्याज के लिए नीलामी के लिए समिति का गठन किया है। जिन्हें गोदाम मंगलमूर्ति ट्रेडेक्स प्रायवेट लिमिटेड के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मल्हारगंज, गोदाम मंगलमूर्ति ट्रेडेक्स लिमिटेड के लिए जिला विपणन अधिकारी, गोदाम अभिदेव वेयर हाउस काजी पलासिया नेमावर रोड के लिए सचिव कृषि उपज मंडी, गोदाम चौधरी वेयर हाउस इण्डस मेडिकल कॉलेज के सामने नेमावर रोड के लिए शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन तथा गोदाम मुकाती वेयर हाउस नेमावर रोड डबल चौकी के पास के लिए एसडीओ कृषि विकासखंड, सचिव कृषि उपज मंडी इंदौर या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी/कर्मचारी तथा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखंड इंदौर को समिति के सदस्य (पदेन) के रूप में नियुक्त किया गया है।