Home Headlines सलमान खान चिंकारा केस में चश्मदीद सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री का बयान

सलमान खान चिंकारा केस में चश्मदीद सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री का बयान

0
सलमान खान चिंकारा केस में चश्मदीद सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री का बयान
Salman Khan Black buck case : rajasthan Home Minister says will provide protection to witness if he asks for it
Salman Khan Black buck case :  rajasthan Home Minister says will provide protection to witness if he asks for it
Salman Khan Black buck case : rajasthan Home Minister says will provide protection to witness if he asks for it

जयपुर। सलमान खान के चिंकारा शिकार मामले में अचानक सामने आए चश्मदीद गवाह हरीश दुलानी ने राजस्थान सरकार से कभी भी सुरक्षा देने की मांग नहीं की।

गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दुलानी ने 14 साल मे कभी भी सुरक्षा की मांग नहीं की। सुरक्षा मांगी होती तो उसे जरूर सुरक्षा दी जाती। अब भी यदि वह सुरक्षा की मांग करेगा तो उसे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

गौरतलब है कि दुलानी ने हाल में दिए अपने बयान में कहा था कि उसे और उसके परिवार को धमकियां मिल रही थी और इसके चलते उसके माता-पिता का निधन भी हो गया था।

इस बीच सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का निर्णय कर लिया है। विधि मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि हमने अपील करने का नीतिगत फैसला किया है। अपील के आधार क्या होंगे इसके लिए फैसले का अध्ययन कराया जा रहा है।