Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्म उद्योग किसी की जागीर नहीं : सलमान खान - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood फिल्म उद्योग किसी की जागीर नहीं : सलमान खान

फिल्म उद्योग किसी की जागीर नहीं : सलमान खान

0
फिल्म उद्योग किसी की जागीर नहीं : सलमान खान

Salman Khan talks about film industry

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि हिंदी फिल्म उद्योग किसी की जागीर नहीं है। सलमान खान ने कहा कि बॉलीवुड में जो मेहनत करता है, वही टिकता है।

यहां स्टार भी असफल होते हैं और नए आए सितारे भी ऊंचाइयां छूते हैं। जब सलमान से पूछा गया कि इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे सितारों को यहां अपनी पहचान बनाने में बहुत मुश्किल होती है तो सलमान खान ने इससे साफ असहमति जताई।

सलमान खान ने कहा फिल्म उद्योग किसी की जागीर नहीं है। यहां प्रशंसक फैसला लेते हैं उन्हें आपकी फिल्म देखनी है या नहीं। हमारे लिए भी यहां टिकना काफी मुश्किल रहा है और अभी भी है।

यहां कई वैसे एक्टर भी असफल हुए हैं, जो फिल्मी फिल्मी परिवार से थे। यहां टिकना हर किसी के लिए मुश्किल होता है। यहां सफलता पाने में जितने मुश्किलें आती हैं वह हमारे लिए उतना ही बेहतर होता है।