Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
SAMSUNG ने लॉन्च करा एक ऐसा स्मार्टफोन, जिस पर धूल और पानी का बिलकुल असर नहीं पड़ेगा, जाने कीमत - Sabguru News
Home Breaking SAMSUNG ने लॉन्च करा एक ऐसा स्मार्टफोन, जिस पर धूल और पानी का बिलकुल असर नहीं पड़ेगा, जाने कीमत

SAMSUNG ने लॉन्च करा एक ऐसा स्मार्टफोन, जिस पर धूल और पानी का बिलकुल असर नहीं पड़ेगा, जाने कीमत

0
SAMSUNG ने लॉन्च करा एक ऐसा स्मार्टफोन, जिस पर धूल और पानी का बिलकुल असर नहीं पड़ेगा, जाने कीमत
SAMSUNG WATER PROOF MOBILE SABGURU.COM`

नई दिल्ली: जानी-मानी कंपनी सैमसंग ने अपना एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं जिस पर हवा, पानी और धूल का बिलकुल असर नहीं पड़ेगा। इस स्मार्टफोन का नाम GALAXY XCOVER 4 हैं। यह GALAXY XCOVER 3 का अपग्रेड वर्जन हैं। जाने इस स्मार्टफोन के फीचर्स-

SAMSUNG WATER PROOF MOBILE SABGURU.COM`
SAMSUNG WATER PROOF MOBILE SABGURU.COM`
SAMSUNG WATER PROOF MOBILE SABGURU.COM
SAMSUNG WATER PROOF MOBILE SABGURU.COM

samsung-galaxy-xcover Samsung-Galaxy-XCover-31

SAMSUNG GALAXY X COVER4 SPECIFICATION

∼ DISPLAY – 4.9INCH

∼ OS – ANDROID 7.O

∼ PROCESSER – 1.4GHZ QUAD CORE

∼ RAM – 2GB

∼ INTERNAL MEMORY – 16

∼ REAR CAMERA – 13MP

∼ FRONT CAMERA – 5

∼ BATTRY – 2800mAh

इस स्मार्टफोन को सबसे पहले अप्रेल में यूरोपियन मार्केट्स में  उतारा जा रहा हैं। यूरोप में इस स्मार्टफोन की कीमत 259$ कीमत हैं। मतबलब अगर ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ तो इस स्मार्टफोन की कीमत 18,200 रूपए रखी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: ये हैं अब तक का सबसे सस्ता 4G डाटा ऑफर, क्या आपको पता हैं!

यह भी पढ़ें: SAMSUNG के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा हैं बहोत बड़ा डिस्काउंट, वापस कभी नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट!

यह भी पढ़ें: JIO प्राइम का रिचार्ज कराने से पहले जान ले VODAPHONE का ये धमाकेदार ऑफर, बाद में मत पछताना