Home Business सैमसंग का गैलेक्सी टैब एस 2 लांच, दुनिया का सबसे पतला होने का दावा

सैमसंग का गैलेक्सी टैब एस 2 लांच, दुनिया का सबसे पतला होने का दावा

0
सैमसंग का गैलेक्सी टैब एस 2 लांच, दुनिया का सबसे पतला होने का दावा
Samsung launches world's slimmest tablet Galaxy Tab S2
Samsung launches world's slimmest tablet Galaxy Tab S2
Samsung launches world’s slimmest tablet Galaxy Tab S2

बेंगलुर। कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को भारत में ही विनिर्मित गैलेक्सी टैब एस2 पेश किया।

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है। इसकी कीमत 39, 400 रुपए है।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 4जी आधारित यह टैबलेट सिर्फ 5.6 एमएम का है और इसका वजन 392 ग्राम है।

सैमसंंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक उत्पाद विपणन मनु शर्मा ने कहा कि यह उपकरण तीन रंगों गोल्ड, काला और सफेद में उपलब्ध होगा।

इसकी बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि यह उत्पाद भारत में बना है। इसका विनिर्माण हमारे नोएडा संयंत्र में किया गया है।