Home Entertainment Bollywood मैं बनी बनाई धारणा के आधार पर राय नहीं बनाती : श्रुति हासन

मैं बनी बनाई धारणा के आधार पर राय नहीं बनाती : श्रुति हासन

0
मैं बनी बनाई धारणा के आधार पर राय नहीं बनाती : श्रुति हासन
sanghamitra actor Shruti Hassan says don't like stereotyping others
sanghamitra actor Shruti Hassan says don't like stereotyping others
sanghamitra actor Shruti Hassan says don’t like stereotyping others

चेन्नई। फिल्मकार सुंदर सी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनने जा रही त्रिभाषी फिल्म ‘संघमित्रा’ में एक आक्रामक योद्धा की भूमिका निभाने के लिए तैयार अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि वह लोगों के काम को देखकर उनके बारे में कोई राय बनान पसंद नहीं करती हैं।

श्रुति से यह पूछा गया था कि किस बात से प्रभावित होकर वह सुंदर सी के साथ काम करने के लिए तैयार हो गईं जो मनोरंजक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।

यहां क्लीक कर जाने बॉलीवुड सितारों के दिल की बात
ऐतिहासिक किरदार निभाना चाहती हूं : कल्कि कोचलिन
रॉबर्ट डाउनी जूनियर से प्रेरणा लेना चाहती हैं तापसी पन्नू
OMG! एक्ट्रेस प्रियंका चौपडा को चाहिए बहुत सारे बच्चे

उन्होंने कहा कि मैं लोगों के काम को देखकर उन्हें जज करना पसंद नहीं करती। मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे बारे में किसी बनी बनाई धारणा के आधार पर कोई राय (स्टीरियोटाइप) बनाए और दूसरों के साथ मैं भी ऐसे ही पेश आती हूं।

अपनी भूमिका की तैयारी के तहत पिछले कुछ हफ्तों से लंदन में श्रुति तलवारबाजी का प्रशिक्षण ले रही हैं।

अभिनेत्री ने फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पसीना निकालने वाली भूमिका होगी। मैं खुद को न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार कर रही हूं। चुस्त-दुरुस्त होने का मतलब स्टैमिना बनाना भी है और मैं यही करने की कोशिश कर रही हूं।

फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने की संभावना है। इसमें जयम रवि और आर्य की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म में ए. आर. रहमान का संगीत होगा।