Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sanjay dutta meets mamta banerjee, thanks her for her support in tough times
Home Entertainment Bollywood सीएम ममता बनर्जी से मिले फिल्म अभिनेता संजय दत्त

सीएम ममता बनर्जी से मिले फिल्म अभिनेता संजय दत्त

0
सीएम ममता बनर्जी से मिले फिल्म अभिनेता संजय दत्त
sanjay dutta meets mamta banerjee, thanks her for her support in tough times
sanjay dutta meets mamta banerjee, thanks her for her support in tough times
sanjay dutta meets mamta banerjee, thanks her for her support in tough times

कोलकाता। फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।

भेंट के बाद संजय दत्त ने पत्रकारों से कहा कि ममता बनर्जी से उनके पारिवारिक संबंध है। जब मेैं विपत्ति के दौर से गुजर रहा था उस समय भी ममता बनर्जी हालचाल पूछती थीं। कोलकाता दौरे में उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लेना उचित समझा।

दत्त ने बताया कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल पूछा और आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। मुलाकात के दौरान राज्य के मंत्री मलय घटक, शोभन चटर्जी भी उपस्थित थे।