Home Rajasthan Ajmer संस्कृत दृश्यश्रव्य प्रस्तुतीकरण व संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

संस्कृत दृश्यश्रव्य प्रस्तुतीकरण व संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

0
संस्कृत दृश्यश्रव्य प्रस्तुतीकरण व संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
Sanskrit Visual Presentation and Sanskrit Quiz Competition at hkh public school ajmer
Sanskrit Visual Presentation and Sanskrit Quiz Competition at hkh public school ajmer
Sanskrit Visual Presentation and Sanskrit Quiz Competition at hkh public school ajmer

अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल के सांस्कृतिक सभागार में संस्कृत भारती अजयमेरू की ओर से संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत विद्यालय में संस्कृत दृश्यश्रव्य प्रस्तुतीकरण व संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आरम्भ मुख्यातिथि आरएस शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। निर्णायक गणों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत गीत की स्वरलहरियां गूंज उठी।

प्रतियोगिता के निर्णायक गणों में सेवानिवृत व्याख्याता जीवनलता गहलोत, पूर्व मेयो गर्ल्स स्कूल अध्यापिका श्वेता गौड़ तथा संस्कृत भारती के संघठन मंत्री देवेन्द्र पाण्ड्या थे।

इस प्रतियोगिता में शहर के 5 विद्यालयों के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग हेतु पावरपाइंट प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता में मुख्य विषय संस्कार, विश्वकल्याण, वर्तमान परिवेश में संस्कृत भाषा की प्रासांगिकता, स्वच्छता व पर्यावरण रखे गये, इसमें परिणाम निम्नवत् रहे-

Sanskrit Visual Presentation and Sanskrit Quiz Competition at hkh public school ajmer

वरिष्ठ वर्ग

स्थान विद्यालय का नाम प्रतियोगी का नाम
प्रथम एच.के.एच. पब्लिक स्कूल प्राजक्ता वैद्य व चेतन सिंह राठौड़
द्वितीय सेन्ट स्टीफन्स स्कूल हितेष कश्यप व सिद्धार्थ जैन
तृतीय मयूर स्कूल चकोरी अग्रवाल व देवांग कुमावत

इसी क्रम में कनिष्ठ वर्ग में ’संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी विद्यालय को वाल्मीकि, माघ, व्यास, भारवि, कालिदास दलों में विभाजित करते हुए संस्कृत साहित्य, व्याकरण, व्यावहारिक वस्तुएं, प्रसिद्ध स्थलों आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गये, जिसमें परिणाम निम्नवत् रहे-

कनिष्ठ वर्ग

स्थान विद्यालय का नाम प्रतियोगी का नाम
प्रथम एच.के.एच. पब्लिक स्कूल उर्वशी बारिया व तनिष्का साहू
द्वितीय सेंट स्टीफन्स स्कूल तनु शर्मा व कनिका माथुर
तृतीय सेंट एंसलम्स स्कूल दक्ष व रमनवीर
तृतीय मयूर स्कूल आयुष व सचिन

कार्यक्रम के अन्त में मुख्यातिथि आरएस शर्मा ने संस्कृत भाषा की महत्ता व गरिमा को बताते हुए इसकी वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य एचके सोनी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर व विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने सभी विजेता प्रतियोगियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए संस्कृत भाषा में विद्यार्थियों की बढ़ती रूचि की सराहना की। मंच का संचालन ललित कुमार शर्मा द्वारा किया गया।