Home Delhi शारदा घोटाला: ED ने पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी को भेजा समन

शारदा घोटाला: ED ने पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी को भेजा समन

0
शारदा घोटाला: ED ने पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी को भेजा समन
Saradha scam : ED summons Nalini Chidambaram
Saradha scam : ED summons Nalini Chidambaram
Saradha scam : ED summons Nalini Chidambaram

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शारदा घोटाले में पूछताछ करने के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को समन भेजा है।

पश्चिम बंगाल के शारदा चिट फंड घोटाले की जांच कर रही एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार यह घोटाला 2,500 करोड़ रुपए का है। जिसमें 20 आरोपियों के नाम शामिल हैं। ईडी पिछले तीन साल से मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही थी।

नलिनी चिदंबरम से शारदा चिट फंड घोटाले में 10 मार्च को ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) भी पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने इसी साल जनवरी में इस मामले पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी जिसमें नलिनी चिदंबरम शामिल थी।

दरअसल नलिनी चिदंबरम का नाम किसी गवाह या आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि उस व्यक्ति को तौर पर इस चार्जशीट में शामिल किया गया है जिसे मंतग की कंपनी जीएनएन इंडिया और शारदा ग्रुप के बीच होने वाली विवादित डील के बारे में जानकारी थी। गौरतलब है कि नलिनी पेशे से वकील हैं।