Home Headlines सऊदी अरब में आईएस आतंकवादी को 20 साल की सजा

सऊदी अरब में आईएस आतंकवादी को 20 साल की सजा

0
सऊदी अरब में आईएस आतंकवादी को 20 साल की सजा
Saudi Arabia sentences IS member to 20 years in jail
Saudi Arabia sentences IS member to 20 years in jail
Saudi Arabia sentences IS member to 20 years in jail

रियाद। सऊदी अरब की एक अदालत ने रविवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह के एक सदस्य को आतंकवादी हमले की साजिश रचने का दोषी पाते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रियाद की अदालत ने व्यक्ति पर विदेशी दूतावासों, अधिकारियों व सऊदी की उत्तरी सीमा के अरर हवाईअड्डे पर आतंकी हमले की साजिश रचने का दोषी करार दिया।

व्यक्ति ने सऊदी अरब में आतंकवादी कार्य को अंजाम देने से पहले आईएस के सीरिया व इराके के शिविरों में हिस्सा लिया था। अदालत ने उस पर 20 साल का यात्रा प्रतिबंध भी लगाया।

अदालत की सख्त सजा सऊदी सरकार के कट्टरवादियों व आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने का हिस्सा है। सऊदी सरकार ने यह कदम हाल के वर्षो में देश में कई हिस्सों में हुए विस्फोटों के बाद लिया है, जिसमें कई लोगों की जान गई है।